Trending

Delhi AAP Candidate List 2025: आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी, मनीष सिसोदिया की बदली सीट अवध ओझा को पटपड़गंज से दिया गया टिकट

AAP Second List: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। आप की पीएसी की बैठक के बाद पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट आ जारी कर दी है। दिल्ली के पूर्व डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट इस बार बदल गई है। इस बार वो पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं पटपड़गंज से अवध ओझा चुनाव लड़ेंगे। वो हाल ही में आप में शामिल हुए हैं। दिल्ली में विधानसभा के चुनाव फरवरी में कराए जा सकते हैं, इससे पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कवायद के तहत प्रत्याशियों की एक और सूची आ गई है. इसमें 20 कैंडिडेट उतारे गए हैं.

‘आप’ की इस लिस्ट में मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है. उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा राखी बिड़लान की भी सीट बदल दी गई है. वहीं हाल ही में ‘आप’ में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा को पटपड़गंज सीट से टिकट दिया गया है.
दूसरी लिस्ट में हाल ही में आप में शामिल हुए कई चेहरों को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. इसमें जितेंद्र सिंह शंटी का भी नाम शामिल है.

उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

  1. नरेला- दिनेश भारद्वाज
  2. तिमारपुर- सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
  3. आदर्श नगर- मुकेश गोयल
  4. मुंडका- जसबीर कराला
  5. मंगोलपुरी- राकेश जाटव धर्मरक्षक
  6. रोहिणी- प्रदीप मित्तल
  7. चांदनी चौक- पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी)
  8. पटेल नगर- प्रवेश रतन
  9. मादीपुर- राखी बिड़लान
  10. जनकपुरी- प्रवीण कुमार
  11. बिजवासन- सुरेंद्र भारद्वाज
  12. पालम- जोगिंदर सोलंकी
  13. जंगपुरा- मनीष सिसौदिया
  14. देवली- प्रेम कुमार चौहान
  15. त्रिलोकपुरी- अंजना पारचा
  16. पटपड़गंज- अवध ओझा
  17. कृष्णा नगर- विकास बग्गा
  18. गांधी नगर- नवीन चौधरी (दीपू)
  19. शाहदरा- पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी
  20. मुस्तफाबाद- आदिल अहमद खान

 

AAP CANDIDATES LIST

AAP

‘आप’ ने नवंबर में पहली सूची जारी की थी, जिसमें 11 प्रत्याशियों को मौका दिया था. इनमें से छह ऐसे नेता हैं जो हाल के समय में कांग्रेस या फिर बीजेपी छोड़कर केजरीवाल की पार्टी में शामिल हुए हैं, जबकि तीन निवर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया, वहीं तीन ऐसे प्रत्याशी हैं जो पिछला चुनाव हार गए थे. फिर भी ‘आप’ ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है.

अनिल झा, बीबी त्यागी, वीर सिंह धींगान, ब्रह्म सिंह तंवर, जुबैर चौधरी और सोमेश शौकीन ने हाल ही में ‘आप’ ज्वाइन की थी. अपने पुराने नेताओं की जगह केजरीवाल ने दूसरी पार्टी से आए नेताओं पर भरोसा जताया है.

पहली लिस्ट के 11 प्रत्याशी

  1.  छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर को मिला मौका
  2. किराड़ी से अनिल झा बनाए गए प्रत्याशी
  3. विश्वास नगर से दीपक सिंघला को मिला टिकट
  4. रोहतास नगर से सरिता सिंह को दिया गया टिकट
  5. लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी हैं ‘आप’ प्रत्याशी
  6. बदरपुर से राम सिंह पर जताया गया है भरोसा
  7. सीलमपुर से जुबैर चौधरी को मिला टिकट
  8. सीमापुरी से वीर सिंह धींगान को मिला मौका
  9. घोंडा से गौरव शर्मा को ‘आप’ ने दिया टिकट
  10. करावल नगर से मनोज त्यागी बनाए गए उम्मीदवार
  11. मटियाला से सोमेश शौकीन पर जताया भरोसा

‘आप’ ने 2015 के शानदार प्रदर्शन को 2020 में भी बरकरार रखा. हालांकि, इसकी सीटें कुछ कम तो हुईं फिर भी यह प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई. ‘आप’ ने 2015 में 67 सीटें जीती थीं तो 2020 में 62 सीटें अपने नाम की.

Show More

admin

समाजिक समाचार एक प्रमुख हिंदी समाचार चैनल है, जो भारत में सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक घटनाओं की गहन कवरेज प्रदान करने पर केंद्रित है। चैनल का उद्देश्य अपने दर्शकों को सटीक, निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से समाचार प्रदान करना है। चैनल सामाजिक न्याय, सामुदायिक मुद्दों और जमीनी स्तर पर हो रहे आंदोलनों पर खास ध्यान देता है, और वंचित वर्गों को आवाज देने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}