
एएमयू शिक्षकों ने पदोन्नति नहीं मिलने से परेशान होकर ज्ञापन सौंपा | डीएसीपी (डायनेमिक एश्योर्ड कॅरिअर प्रोग्रेशन) नहीं मिलने से नाराज एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेज के शिक्षकों ने शनिवार को रजिस्ट्रार से मिल कर एक मांग पत्र सौंपा।
शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि लगभग नौ वर्ष से उनको निर्धारित पदोन्नति नहीं मिल रही है, जबकि बीएचयू और जामिया मिलिया इस्लामिया के शिक्षकों को लगातार नियमानुसार पदोन्नति मिल रही है। इस प्रर्दशन का नेतृत्व कर रहे डॉ. दीवान इसरार खान ने कहा कि विवि के 100 से अधिक शिक्षकों के सामने यही समस्या है। यूजीसी ने वर्ष 2015 में डीएसीपी का नियम बनाया था। अब तक किसी को इसका लाभ नहीं मिला है। इस मौके पर कम्युनिटी मेडिसिन के अली जाफर आब्दी, डॉ० जमील अहमद , पैथोलॉजी के डा० सुहेल, डा० फैज़ान आदि मौजूद रहे। शिक्षकों ने विवि की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक से पहले मांग पत्र सौंपा था, ताकि उनकी इस समस्या को वहां भी उठाया जाए और समाधान निकल सके।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक 14 दिसंबर को हुई
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक 14 दिसंबर को हुई। सुबह 11 से शाम 8 बजे तक नौ घंटे चली इस बैठक में बीते सात महीने में प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मोहर लगाई गई। अब आज भी पुन: बैठक होगी, जिसमें वर्तमान मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें दैनिक वेतन भोगी, छात्र संघ चुनाव और गैर शिक्षण कर्मियों के मुद्दों सहित अन्य मामलों पर चर्चा हो सकती है। गौर हो कि विवि के अहम फैसलों को लेकर एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक की जाती है। जिसके फैसलों को लागू किया जाता है। एएमयू के प्रॉक्टर मो. वसीम अली ने बताया कि 14 दिसंबर की बैठक में सात महीने में लिए गए फैसलों पर चर्चा की गई है। 15 दिसंबर को वर्तमान मुद्दों पर चर्चा होगी।
fowwdj