
Abdullah Azam Khan: आज आजम परिवार को बड़ी राहत भरी खबर मिली है। क्योंकि आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान को आखिरकार जेल से रिहाई मिल ही गई है। बता दें कि रामपुर के पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आज़म खान आज पूरे 15 महीने और तीन दिन बाद हरदोई जिला कारागार से छूटकर बाहर आये हैं। उनकी रिहाई को लेकर मुरादाबाद की सांसद रूचि वीरा और रामपुर की चेयरमैन समेत कई लोग बड़ी संख्या में उन्हें लेने के लिए जिला जेल के गेट पर सुबह- सुबह ही पहुँच गए थे।
आज जैसे ही अब्दुल्लाह आज़म खान जेल से बाहर निकले उन्होंने किसी से कोई बातचीत नहीं की। अब्दुल्लाह आज़म खान जेल से बाहर निकलते ही समर्थकों का आभार जताया और अपने काफिले के साथ घर की ओर रवाना हो गए।
सुप्रीम कोर्ट से पहले ही मिल चुकी थी जमानत
अब्दुल्लाह आज़म खान को आज रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट से भेल ही रिहाई मिल गई है लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि कल ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। अब्दुल्लाह आज़म खान के ऊपर 45 मुकदमे दर्ज थे जिनमे से उन्हें सब में ही जमानत मिल गई थी। लेकिन जेल में रहने की वजह से उनकी जमानतें तुड़वा चुके थे। जानकारी के लिए बता दें कि जमानतियों के सत्यापन की रिपोर्ट सबसे पहले कोर्ट भेज गई जहाँ सोमवार को एमपी- एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल न्यायालय से उनकी रिहाई के लिए रिपोर्ट को हरदोई जेल भेजा गया था जिसके बाद आज यानी मंगलवार को उन्हें रिहाई मिल गई थी।
याचिका को खारिज कर दिया
अब कोर्ट ने उनके खिलाफ नई धाराएं जोड़ने की रामपुर पुलिस की याचिका को खारिज कर दिया है तो उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है. अब उनकी रिहाई में कोई कानूनी अड़चन नहीं बची है. ऐसे में आज वह हरदोई जेल से बाहर आ गए हैं. कल कोर्ट ने अब्दुल्लाह आजम के सभी 42 मामलों में रिहाई के परवाने हरदोई जेल भेज दिए हैं और आज अब्दुल्लाह आजम जेल से रिहा हो गए.
उनके जेल से बाहर आने से पहले सपा के समर्थक बड़ी संख्या में वहां पहुंचे हुए थे. इसके अलावा पार्टी के कई सांसद भी वहां मौजूद थे. समर्थकों ने अब्दुल्ला आजम के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
अभी जेल में ही बंद हैं आज़म खान
18 अक्टूबर 2023 को न्यायालय ने दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सपा नेता आजम खां, उनकी पत्नी डा. तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को सात-सात साल की सजा सुनाई। आजम खां सीतापुर जेल में, जबकि अब्दुल्ला हरदोई जेल में बंद हैं। डा. तजीन फातिमा रामपुर जेल में थी, लेकिन सात महीने 11 दिन बाद जमानत पर रिहा हो गईं। आजम खां अब भी जेल में हैं।
n82b9l
http://wish-club.ru/forums/index.php?autocom=gallery&req=si&img=5238
Good https://is.gd/tpjNyL
Very good https://shorturl.at/2breu
Good https://lc.cx/xjXBQT
Awesome https://lc.cx/xjXBQT
Awesome https://lc.cx/xjXBQT
Good https://lc.cx/xjXBQT
Good https://lc.cx/xjXBQT
Very good https://lc.cx/xjXBQT
Very good https://lc.cx/xjXBQT